• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃ India
news-details
महाराष्ट्र

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत" द्वारा अंबेडकर सेवा सम्मान की घोषणा

अंबेडकर सेवा सम्मान की घोषणा

 

मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत" द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर देश भर के समाज सेवी, समाज सुधारकों को इस वर्ष *"अंबेडकर सेवा सम्मान 2024"* से सम्मानित किया जा रहा है। 

 

संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव तथा डिजिटल मीडिया विभाग की संयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई के अनुसार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद क़ैस एडवोकेट के निर्णय अनुसार *"अंबेडकर सेवा सम्मान 2024"* से इस वर्ष श्री रविंद्र व्यास मध्य प्रदेश, रियाज़ खान राजस्थान, श्रीकांत सक्सेना हरियाणा, रेखा सोलंकी मध्य प्रदेश, सुधा कंकरिया महाराष्ट्र, इकबाल अंसारी महाराष्ट्र, एडवोकेट अनिल जैवार अंन्नु मध्य प्रदेश, सुधीर आज़ाद तंबोली छग को नवाज़ा गया है। गौरतलब हो कि ये सभी चुने हुए विभूतियों ने देश व समाज में विभिन्न बदलाव के लिए कई अनुकरणीय कार्यो को अंजाम दिया है। चित्तौड़गढ़ राजस्थान के क्रांतिकारी पत्रकार रियाज खान अपने क्षेत्र में वर्षों से समाज के अर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए सामूहिक विवाह आयोजन की अगुवाई करते आ रहे हैं, वहीं इंदौर की साहसी युवा मीडिया कर्मी समाजसेवी सुश्री रेखा सोलंकी पिछले कुछ वर्षो से लावारिस लाशों की अंत्येष्टि का बीड़ा उठाए हुए है, रायपुर के युवा पत्रकार, बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुधीर "आजाद" तम्बोली अपने विनम्र स्वभाव व सशक्त नेटवर्किंग के सहारे प्रतिदिन समाज सेवा में जुटे रहते हैं, अहमदनगर महाराष्ट्र की श्रीमती सुधा कांकरिया अनेकों सामाजिक बदलाव की सूत्रधार रहीं हैं जिसमें बेटी बचाओ अभियान ने ज़न ज़न के मानस पटल पर प्रभाव डाला है। बुरहानपुर मध्य प्रदेश से संबंध रखने वाले मुंबई के क्रांतिकारी पत्रकार इकबाल अंसारी ने अपनी बेबाक लेखनी व निस्वार्थ पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा प्रदान की। भोपाल निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता, पार्श्वगायक अनिल जैवार अन्नू किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बाकानेर धार मध्य प्रदेश के अधिमान्य पत्रकार तथा विभिन्न सामाजिक संगठनो में निरंतर सक्रिय रहने वाले सैयद रिजवान अली मालवा की एक जानी मानी शख्सियत हैं। सोनीपत हरियाणा निवासी श्रीकांत सक्सेना द्वारा दूरदर्शन में एक लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले वरिष्ठ साहित्यकार आज भी अपनी कलम से समाज में फैले अंधकार को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। दूरदर्शन सहित अन्य नेशनल चैनलों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले छतरपुर मध्यप्रदेश निवासी अधिमान्य पत्रकार रविंद्र व्यास के सानिध्य में आज भी दर्जनों पत्रकार पत्रकारिता लेखन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी चुने हुए विभूतियों को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

विलक्षण प्रतिभा के धनी देवांश धनगर देश के नन्हें द्रोणाचार्य

समाज सेवी मिनी बुई ग्याति प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया विभाग की अरुणाचल प्रदेश की संयोजिका नियुक्त