• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details
महाराष्ट्र

कला रमेश मेमोरियल अवार्ड 2024 अमूल्या व आर्यन के नाम

कला रमेश मेमोरियल अवार्ड 2024 अमूल्या व आर्यन के नाम

 

मां उर्मिला जाधव हुई भावुक रमेश राजारमन व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का किया आभार

 

पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की सदस्य रहीं, चेन्नई निवासी श्रीमति कला रमेश जिनका 2022 में केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में अकस्मात् दुखद निधन हो गया था उनकी स्मृति में पिछले वर्ष उनकी जंयती 15 मार्च के उपलक्ष्य में संगठन के बैनर तले उनकी आत्मीय बहन जानी-मानी लेखिका व प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप मुंबई की पहल से एक विशेष सम्मान शुरू किया गया था जिसे समाज के जरूरतमंद बच्चों के माता-पिता को प्रदान किया जाता है। इस सम्मान के अंतर्गत एक फ्रेम सर्टिफिकेट और 2100 रुपए की धन राशि शामिल है। आशा है इस पहल से जरूरतमंद माता-पिता का मनोबल बढ़ेगा और धन राशि बच्चे के पालन-पोषण पढाई के लिए काम आएगा। गौरतलब हो की स्वर्गीय कला रमेश जी, चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्स वाले स्कूल में कार्यरत रहीं और वर्षों से ऐसे बच्चों के माता पिता को निस्वार्थ फ्री कॉउंसलिंग प्रदान करती रहीं। इस वर्ष यह विशेष स्मृति भेंट मुम्बई की एक घरेलू सहायता कर्मी नीला अशोक जाधव उर्फ उर्मिला जो कि चार बच्चों की माँ है और उनके दो छोटे बच्चों अमूल्या और आर्यन अभी बहुत छोटे हैं और उनके पति का हाल ही में अकस्मात दुखद निधन हो गया को प्रदान किया गया। इनाम की धन राशि कला रमेश के पति श्री रमेश राजारमन व बच्चों अर्चित (बहू नित्या) संजना (दामाद श्रीराम) की तरफ से भेजा गया। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष माननीय डॉ सैयद ख़ालिद कैस जी ने इस नेक पहल के लिए शशि दीप की सराहना करते हुए समर्थन व अनुमति देकर संगठन के माध्यम से ऐसे मानवता के कार्य को समाज में मानवीय संवेदना के प्रति सजग व सचेत रहते हुए गंभीरतापूर्वक कर्तव्य निर्वहन का एक अनुपम उदाहरण बताया है। आशा है इस कार्य से पुण्यात्मा जीवंत हो उठेंगी व समाज को प्रेरणा मिलेगी। शशि दीप के साथ इस नेक पहल के निष्पादन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सदस्य नलिनी उपासिनी, व मित्रगण अंजलि पाटिल (एक्स बैंकर ऑडिट मैनेजर) , रमीला पटेल व आरती चव्हाण ने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्य को सफल बनाया।

पुलिस रिकॉर्ड में फरार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरफ्तार: फर्जी दस्तावेजों से कोयला परिवहन के पुराने मामले में था फरार, फरारी में दर्ज हुए कई प्रकरण ,पर पुलिस रही अंजान

समाज सेवी मिनी बुई ग्याति प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया विभाग की अरुणाचल प्रदेश की संयोजिका नियुक्त