• India
  • Last Update 11.30 am
  • 26℃
    Warning: Undefined variable $city in /var/www/khabrenaajtak.com/news.php on line 114
    India
news-details

दंगल' गर्ल जायरा कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं, डल लेक के पास हुआ हादसा

श्रीनगर. ‘दंगल’ मूवी की एक्ट्रेस जायरा वसीम (16) की कार का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। पुलिस के मुताबिक, जायरा फ्रेंड्स के साथ जा रही थींं, तभी कार ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई। इस हादसे में जायरा और उनके फ्रेंड्स को कोई चोट नहीं आई है। वे ठीक हैंं। फुटपाथ को पार कर गई कार... - हादसा शुक्रवार की रात बुलेवार्ड रोड पर हुआ। यह डल लेक के नजदीक है। कार में जायरा के अलावा उनके दोस्त भी थे। - एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों की मदद से फौरन सभी को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ, वो किसी नेता के नाम से रजिस्‍टर्ड है। हादसे की वजह तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। - बता दें, जायरा ने ‘दंगल' में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया है। इसके लिए जायरा को बेस्‍ट सपोर्टिंग फीमेल एक्‍टर अवॉर्ड भी मिल चुका है। दंगल ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े - आमिर की मूवी दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। आपको बता दें कि चीन में फिल्म अभी भी कमाई कर रही है। सिर्फ चीन में यह फिल्म 1,130 करोड़ रुपये कमा चुकी है। मुझे दंगल मूवी पसंद आई: चीन के प्रेसिडेंट शी जिंगपिंग ने मोदी को बताया -कजाकिस्तान के अस्ताना में शुक्रवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की मीटिंग हुई थी। इस दौरान मोदी ने चीन के प्रेसिडेंट शी जिंगपिंग से मुलाकात की। - जिंगपिंग ने मोेदी को बताया कि उन्होंने भी आमिर खान की दंगल मूवी देखी और उन्हें ये काफी पसंद आई। बता दें कि दंगल चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नॉन-हॉलीवुड मूवी बन गई है। - दंगल ने वहां 1100 करोड़ से ज्यादा की इनकम की है। फिलहाल ये चीन के 7000 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। - आमिर ने भी इस बारे में कहा था, "मुझे उम्मीद थी कि दंगल चीन में अच्छा परफॉर्म करेगी, लेकिन इतनी सफलता की उम्मीद नहीं थी।"
  • Tags

पुलिस रिकॉर्ड में फरार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरफ्तार: फर्जी दस्तावेजों से कोयला परिवहन के पुराने मामले में था फरार, फरारी में दर्ज हुए कई प्रकरण ,पर पुलिस रही अंजान

समाज सेवी मिनी बुई ग्याति प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया विभाग की अरुणाचल प्रदेश की संयोजिका नियुक्त